(7+ Best तरीके) Instagram Threads App Se Paise Kaise Kamaye 2023 – Step by Step ?

हेलो दोस्तों मार्क जुकरबर्ग जो फेसबुक और इंस्टाग्राम के मालिक है, उन्होंने इंस्टाग्राम के माध्यम से एक नया ऐप लांच कर दिया है जिसका नाम Threads App  है। पहले लोग इंस्टाग्राम और फेसबुक के जरिए पैसे कमाते थे। इस पोस्ट में मैं बताऊंगा कि Instagram Threads App Se Paise Kaise Kamaye 2023

Threads App Se Paise Kaise Kamaye

दुनिया में 90 पर्सेंट लोग तो ऐसे हैं जो  सोशल मीडिया का यूज केवल मनोरंजन के लिए करते हैं उनमें से केवल 10 पर्सेंट ही लोग पैसे कमा रहे हैं अगर आप भी उन 10% लोगों में आना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा  पढ़िएगा। 

आपने ऑनलाइन पैसे कमाने के कई सारे तरीके देखे होंगे मार्केट में ऐसे बहुत से एप हैं जिनकी माध्यम से पैसे कमाया जा सकता है जैसे कि गेमिंग एप्स, फ्रीलांसर, डिजिटल मार्केटिंग ऐप और सोशल मीडिया एप है। 

यह ऐसे माध्यम है जिनकी सहायता से लोग लाखों नहीं करोड़ों रुपये घर बैठकर कमा रहे हैं। सोशल मीडिया  ऐप में यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि बहुत से एप आते हैं। अब उनमें से एक ऐप ट्रेड ऐप भी हो चुका है।

Threads App अभी नया नया है  अभी इस ऐप पर बहुत कम क्रिएटर हैं अगर आप इस ऐप पर कुछ अट्रैक्टिव और  नॉलेज से भरा हुआ वीडियो डालते हैं तो आप इस पर बहुत जल्दी अपने अकाउंट को ग्रो कर लेंगे।   अगर आप ट्रेड पर अपना अकाउंट बनाकर अच्छे से काम करते हैं तो आप महीने के 40 से ₹50000 आसानी से कमा सकते हैं तो चलिए जानते है कि कैसे Threads App से पैसे कमाए।

Threads एप क्या है? – Instagram Threads से पैसे कैसे कमाए 2023

Threads App टि्वटर की तरह एक सोशल मीडिया एप है।  इसे मार्क जुकरबर्ग ने  5 जुलाई 2023 को इंस्टाग्राम के सहयोगी एप के रूप में लांच किया था। Threads App को फैमिली और फ्रेंड से जुड़ने का एक अधिक व्यक्तिगत और निजी तरीका बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। 

आपके पोस्ट को कौन देख सकता है कौन नहीं देख सकता इसको आप तय करेंगे। और कौन आपको मैसेज भेज सकता है इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए इस ऐप को बनाया गया है। Threads App को IOS और Android डिवाइस मे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है और यह 31 भाषाओं में उपलब्ध है 

डाउनलोड संख्या   50 मिलियन से ज्यादा यूजर
एप रिव्यू और रेटिंग   3.4+ स्टार रेटिंग / 1.74 लाख +Reviews
डाउनलोड सोर्स   प्लेस्टोर और एप्पल स्टोर
threads एप कब लॉन्च हुआ   5 जुलाई 2023
threads एप का मालिक कौन है   मार्क जुकरबर्ग

threads से पैसे कैसे कमाए 2023 – Threads App Se Paise Kaise Kamaye

Threads App में इन 7 तरीकों से पैसे कमाए जा सकते हैं

01      Sponsor करके पैसे कमाए
02      Affiliate Marketing से
03      Collaboration के द्वारा पैसे कमाए
04      अकाउंट प्रमोशन करके Threads App से पैसे कमाए
05      Threads अकाउंट बेच कर पैसे कमाए
06      रेफ़र एण्ड अर्न करके पैसे कमाए
07      Story प्रोमोट करके पैसे कमाए

इन सातों तरीकों से पैसे कैसे कमाए पूरा Step By Step बताऊंगा

एक नजर इस पर भी :- लिखकर महीने के 10 हजार से 25 हजार तक कमाए

Threads से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

Threads एप से कितने तरीके है   एक महीने मे कम से कम कितना कमाया जा सकता है
sponsorship करके पैसे कमाए   10,000 रुपया से अधिक
Affiliate Marketing से   12,000 रुपया से अधिक
collaboration के द्वारा पैसे कमाए   7,000 रुपया से अधिक
अकाउंट प्रमोशन करके Threads App से पैसे कमाए   20,000 रुपया से अधिक
Threads अकाउंट बेच कर पैसे कमाए   8,000 रुपया से अधिक
रेफ़र एण्ड अर्न करके पैसे कमाए   3,000 रुपया से अधिक
Story प्रोमोट करके पैसे कमाए   10,000 रुपया से अधिक

इन सातों तरीकों से जितना Income बातया गया है। वह आपके अकाउंट पर डिपेंड करेगा की आपके अकाउंट पर कितना ज्यादा मेम्बर जुड़े है। जीतने ज्यादा मेम्बर रहेंगे उतना ही अधिक आप पैसे कमा पाएंगे।

1. Sponsor करके पैसे कमाए

यदि आप Threads App पर अच्छे-खासे फॉलोवर बना लेते हो। और आप एक ही निच पर काम करते हो तो इस निच से रिलेटेड कंपनियां आपसे संपर्क करेंगी, और वह अपने प्रोडक्ट का स्पॉन्सर आपको देना पसंद करेंगे।

 क्योंकि कंपनी को प्रचार-प्रसार करने के लिए ऐसे ही लोगों की जरूरत होती है जो उनके प्रोडक्ट को अधिक से अधिक लोगों को बता सकें।और जब निच एक ही होता है तो प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा सेल होता है। जिससे उनको प्रॉफिट बहुत ज्यादा होता है। 

स्पॉन्सर करने से उनके प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ जाती है और आपको उसके बदले में पैसे मिल जाते हैं तो इससे दोनों लोगों का फायदा हो जाता है।

2. Collaboration के द्वारा पैसे कमाए

यदि threads app पर आपके  अच्छे खासे फॉलोअर हैं और वे आपके वीडियो को देखना पसंद करते हैं। तो बहुत से ऐसे क्रिएटर हैं जो आपकी तरह ही अच्छे खासे फॉलोअर्स लेकर बैठे हैं। वे अपने चैनल को और भी ग्रो  करने के लिए आपके साथ collaboration करेंगे। 

collaboration करके लोग महीने के 20,000 से ₹25,000 कमा रहे हैं। जो आपसे collaboration करना चाहता है, वह आपके साथ एक वीडियो बनाएगा अपने ऑडियंस के लिए और उसके बदले में आप उससे पैसे चार्ज कर सकते हैं। 

आजकल सोशल मीडिया पर लगभग सभी लोग यही कर रहे हैं क्योंकि कल ऑपरेशन से दोनों लोगों का फायदा होता है। 

3. अकाउंट प्रमोशन करके Threads App से पैसे कमाए

यदि आपके पास लाखों में फॉलोअर है तो आप अकाउंट प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते हैं लगभग  अधिकतर इंस्टाग्राम क्रिएटर चाहते हैं कि उनके Threads App पर जल्दी से जल्दी लाखों मे फालोअर हो जाए। 

इसके लिए वह आप से कहेंगे कि आप उनके अकाउंट लिंक को 24 घंटे के लिए अपने स्टेटस पर डालें जिससे आपके फालोअर उनको भी फॉलो करें और उनके अकाउंट पर जल्द से जल्द लाखों में फॉलोअर हो जाए। 

इस तरीके से आप किसी भी व्यक्ति जो अपने अकाउंट को प्रमोट करना चाहता है।  उसके चैनल को प्रमोट करें और उससे प्रमोशन के बदले कुछ पैसे चार्ज करें।

एक नजर इस पर भी :- फ़ेसबुक से पैसे कैसे कमाए?

4. Threads अकाउंट बेच कर पैसे कमाए

जी हा दोस्तों जैसे यूट्यूब चैनल को लोग बेच कर पैसा कमाते है वैसे ही Threads अकाउंट को बेच कर भी पैसा कमाया जा सकता है। उसके लिए आपके अकाउंट पर अच्छे-खासे फालोअर होने चाहिए। 

ऐसे बहुत से क्रिएटर है जो जल्द से जल्द अपने अकाउंट को ग्रो कर लेते हैं और उसे बेचकर पैसे कमाते हैं और दुबारा नया अकाउंट बनाते हैं फिर वही प्रोसेस दोहराते हैं और पैसा कमाते रहते हैं। 

यदि आप यह जानते हैं कि Threads अकाउंट को कैसे जल्द से जल्द ग्रो किया जाता है तो आप यह काम कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

5. Affiliate Marketing से पैसे कमाए

Threads App Se Paise Kaise Kamaye

Threads के जरिए यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं और पैसा कमाना चाहते हैं तो यह बहुत ही अच्छा तरीका है यदि आप इंस्टाग्राम यूट्यूब या फेसबुक क्रिएटर हो तो आपको जरूर पता होगा कि Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाया जाता है। 

Instagram Threads से पैसे कैसे कमाए 2023

अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मंत्रा आदि बहुत से ऐसे ऐप हैं जो असली मार्केटिंग करने का मौका देती हैं इसमें आपको एक एफिलिएट अकाउंट बनाना होता है फिर जिस प्रोडक्ट को ऑडियंस से बेचना होता है उस प्रोडक्ट के बारे में एक वीडियो बनाकर  उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक जनरेट करना है। 

और एफिलिएट लिंक को वीडियो के कमेंट बॉक्स में डिस्क्रिप्शन में डाल देना है और वीडियो में बोलना है कि जिसको भी प्रोडक्ट  खरीदना है वह इस लिंक से जाकर खरीद सकता है। 

यदि आपके लिंक से जाकर उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उस एफिलिएट से कमीशन मिलता है जिसे आप अपने बैंक अकाउंट या UPI में निकाल सकते हैं। 

6. रेफ़र एण्ड अर्न करके पैसे कमाए

रेफ़र एण्ड अर्न प्रोग्राम के माध्यम से पैसा कमाना  Threads एप के 7 तरीकों मे से ये तरीका सबसे आसान है। मार्केट में कई सारी ऐसी एप्लीकेशन है जो रेफर एंड अर्न प्रोग्राम चला रहे हैं यदि आप इस ऐप को रेफर करते हैं तो रेफ़र करने के बदले मे आपको पैसा मिलेगा। 

लेकिन जब आपके रेफ़र लिंक से कोई उस ऐप को डाउनलोड करेगा तभी आपको पैसे मिलेगा। कुछ एप तो ऐसा होता हैं जो सिर्फ डाउनलोड करने पर ही पैसे देती है लेकिन मार्केट में कई ऐसे भी एप हैं जो आपको तब तक पैसे देते रहेंगे। जब तक आपके रेफ़र लिंक से ज्वाइन किया हुआ मेम्बर काम करता रहता है।

7. Story प्रोमोट करके पैसे कमाए

जो भी Threads creater अपनी स्टोरी को प्रोमोट करना चाहता है वह आपसे संपर्क करेगा। और अपनी स्टोरी को आपकी स्टोरी पर लगाने को कहेगा आप स्टोरी प्रोमोट करने के लिए उससे पैसे चार्ज कर सकते है। कई क्रिएटर इसी तरीके से पैसे कमा रहे है।

F&Q – लोगों द्वारा पूछे गए सवाल

1. Threads से पैसे कैसे कमाए 2023?

Ans. जी हाँ Threads एप से पैसा कमाया जा सकता है इससे लाखों लोग कमा भी रहे है। 

2. कितने फॉलोअर्स पर पैसे देता है?

Ans. Threads पर आपके चाहे 1 लाख फालोअर हो या मिलियन मे फालोअर हो Threads आपको पैसा नहीं देता है इसके माध्यम से कमाया जा सकता है।

3. थ्रेड ऐप का उपयोग कैसे करें?

Ans. थ्रेड ऐप का उपयोग Twitter की तरह कर सकते है ये twitter का कॉपी है।

इन्हे भी पढे:-

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट मे “Instagram Threads से पैसे कैसे कमाए 2023?” के बारे मे जितने भी तरीके बताए है। उन तरीकों से आप पैसे तभी कमा पाओगे, जब आप अपने मन मे यह तय कर लोगे की मुझे Threads App पर रोज 2 -4 पोस्ट डालना है, चाहे पैसा आए या ना आए। क्योंकि सोशल मीडिया न्यू हो या पुराना वो हमको पैसा कमाने का मौका जरुर देती है। बस सबका तरीका अलग हो सकता है।

Leave a Comment